एसपी अमितेश मेरी हत्या करवाना चाहता है:पूनम

बिहार पत्रिका डिजिटल,मानसी(खगड़िया)SP Amitesh wants to get me killed: Poonam। गत फरवरी 2023 से ही मेरी सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त अंगरक्षकों का हरकत मेरी सुरक्षा के प्रति नाकारात्मक रहा है। अंगरक्षक हवलदार राजदेव राम सि-47 सहित तीनों अंगरक्षक 48 घंटे से बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब हैं। इस बाबत खगड़िया एसपी अमितेश कुमार को लिखित रूप से सूचना देते हुए ड्यूटी से गायब अंगरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दूसरे ईमानदार व ड्यूटी के प्रति निष्ठावान अंगरक्षक प्रतिनियुक्त करने के लिए पत्र दिये लेकिन अभी तक एसपी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना हीं अंगरक्षक को मेरे आवास पर भेजा गया है ।

जब मैने एसपी अमितेश कुमार से मोबाईल पर अंगरक्षक से संबंधित बात किया तो उन्होंने कहा कि मैं सिपाही का बाप थोड़े हूँ ।अब बताइये कि खगड़िया एसपी अमितेश कुमार क्या हैं। यदि कुछ नही हैं तो यहाँ क्या कर रहे हैं? इससे पहले भी तीन अंगरक्षक जिसमें सिपाही राम ईश्वर कुमार सि 227 के साथ दो और अंगरक्षक पटना से बिना बताये ड्यूटी से भाग गये।उन पर भी एसपी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि एसपी के मुताबिक वह सिपाही के बाप नहीं हैं ।

उक्त बातें सोमवार को चुकती स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए खगड़िया की पूर्व विधायक सह पूर्व सभापति,महिला एवं बाल विकास समिति (बिहार विधान सभा) पूनम देवी यादव ने कही।श्रीमती यादव ने कहा है कि मेरे राजनीतिक विरोधियों के द्वारा मुझपर और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के उपर कई बार जानलेवा हमला किया गया।जिसमें दो की मौत हुई है और मेरे दाहिने हाथ में गोली लगी है;जो सर्व विदित है। बावजूद 48 घंटे से अधिक समय हो गया है परन्तु खगड़िया पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई सुधी नहीं ली गई है। मुझे आशंका है कि मेरे राजनीतिक विरोधियों और संरक्षित अपराधियों के लिए लूपहोल तैयार किया जा रहा है ताकि मेरी हत्या करायी जा सके।

जिस बाबत किसी भी अंगरक्षकों की नियुक्त नहीं किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर संभावित जानलेवा हमला के दृष्टिकोण पूर्व में पटना पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेशित हाउस गार्ड को भी साजीशन वापस ले लिया गया।इससे साफ प्रतित होता है कि एसपी अमितेश कुमार मेरी हत्या करवाना चाहता है।यदि मुझपर एक खरोंच भी आती है तो उसका जिम्मेवार खगड़िया पुलिस कप्तान होंगे। उन्होंने बताया कि खगड़िया एसपी अमितेश कुमार नहीं चाहता है कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूनम देवी यादव क्षेत्र निकले। वे यह चाहते हैं कि पूनम देवी यादव असुरक्षित रहकर घर बैठे रहे। ताकि महागठबंधन दल के लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी चुनाव हार सके।

एसपी का मंशा बिल्कुल हमारे प्रति गलत है। ये एसपी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है।शराब माफियाओं से मिलकर धंधा कर रहा है।सैकड़ों हत्यायें हुई है इसके समय में।निर्दोष लोगों को तंग तबाह करना इसका नियति बन गया है।फर्जी दरोगा को पालते रहे हैं।इस एसपी के रवैया से सरकार की बदनामी हो रही है।इसलिए मैंने हाल ही में एसपी की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर किया था इसी से झुंझलाहट में मेरे खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर काम किया जा रहा है।

श्रीमती यादव ने बताया कि खगड़िया एसपी के रवैये से पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) , उप पुलिस महानिरीक्षक, बेगूसराय ,गृह विभाग के सचिव एवं मुख्यमंत्री, बिहार को सूचित कर दिया गया है ।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028969
Users Today : 6
Users Yesterday : 45