सिमरी बख्तियारपुर में रेल की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

रिपोर्ट: दैनिक बिहार पत्रिका/ रामरूप राय 

समस्तीपुर रेल मंडल के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रेलवे परिक्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, समपार संख्या 16 और 17 के मध्य तथा माल गोदाम के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

इस अभियान के दौरान, लगभग 8500 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अभियान के तहत 145 से अधिक दुकानों तथा झोपड़ियों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए, तीन जेसीबी मशीनों को कार्य में लगाया गया था। इस अतिक्रमण मुक्ति अभियान के दौरान विधि व्यवस्था हेतु सिमरी बख्तियारपुर के अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी तथा स्थानीय थाने की पुलिस भी उपस्थित थी ताकि इस अभियान की निगरानी की जा सके.यह अभियान रेलवे परिक्षेत्र को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा होगी, बल्कि यह यात्रियों के लिए भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028913
Users Today : 26
Users Yesterday : 49