Irfan Khan Last Movie The Song of Scorpions इस डेट को होगी रिलीज, बेटे ने जारी किया पोस्टर

The Song of Scorpions

बिहार पत्रिका डिजिटल, Irfan Khan Last Movie The Song of Scorpions : इरफान खान की एक्टिंग और लोकहित में आई उनकी फिल्मों से हम आज भी वाकिफ हैं। इनफान खान ने अपनी आखिरी सांस 29 अप्रैल 2020 को ली थी। वही 2 साल तक न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से लड़ने के बाद भी जिंदगी की जंग हार गए और अब इस साल उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली हैं।

इरफान खान की आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स की रिलीज डेट को कंफर्म कर दिया गया है। इस फिल्म को अनूप सिंह ने डायरेक्ट किया है और इसके अंदर गोलशिफतेह फरहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा को कास्ट किया गया है। वहीं फिल्म की कहानी के बारे में बताएं तो “इरफान खान एक ऊंट व्यापारी के रूप में अभिनय करते हैं, जो एक स्वतंत्र आदिवासी महिला नूरान (फरहानी) के प्यार में पड़ जाता है, जो अपनी दादी जुबैदा (रहमान) से बिच्छू-गायन की प्राचीन चिकित्सा कला सीख रही है, मिथकों के अनुसार, यदि कोई बिच्छू किसी को काटता है, तो वे तब तक मरेंगे जब तक कि कोई बिच्छू-गायक उसका गीत गाकर उस व्यक्ति को ठीक नहीं कर देता”

बेटे ने सोशल मीडिया पर रिलीज की डेट

Preview

इरफान खान की बेटी बेबिल ने अपने पिता की आखिरी फिल्म की डेट को अनाउंस करते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसमें फिल्म का पोस्टर था और रिलीज डेट 28 अप्रैल 2023 लिखी हुई थी। इसके साथ ही बेबिल ने सभी फिल्म की कास्ट को टैग भी किया था।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31