अमित कुमार झा, Massive Fire In Bhagalpur : भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत पीरपैंती स्थित शामपुर गांव में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गांव में हुई भीषण अगलगी में कई घरों के साथ लोगों का घरों में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। इस भीषण अगलगी में लाखों की क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना के बाबत बताया जा रहा है कि महिला दुलारी देवी जो अपने घर में लकड़ी चूल्हा पर खाना बना रही थी, इसी दौरान चल रही तेज हवा में आग की चिंगारी उड़ते हुए दूसरे अन्य फूस के घरों पर जा गिरा। तेज गर्मी और तीखी धूप ने आग को सह देने का काम किया। जिसे देखते ही देखते 35 घर जलकर राख हो गए।
ग्रामीण और दमकल की टीम जबतक आग पर काबू पाती तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था। अग्निशामक कर्मियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में दो दर्जन से अधिक छोटे- बड़े मवेशियों की भी मौत हो गई है। इस भीषण अगलगी की घटना से ग्रामीण लोग हताश और निराश हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर रेंज डीआईजी विवेकानंद द्वारा प्रशासनिक स्तर से मदद की कवायद शुरू हो गई है।