बिहार पत्रिका: मों. (Crime in Khagaria) : जिले के बेलदौर थाना क्षेंत्र क़े बोबिल पंचायत अंतर्गत बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर क़े सामने अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली , इस गोलीबारी में संभु साह क़े पुत्र राजीव कुमार को गोली लगी है।
उक्त युवक का गोली लगने सें हालत गंभीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोली बुधवार सुबह क़े टाइम चली है।और वहीँ गोली युवक के छाती में लगी है। वहीं बताया जाए रहा है। कि जमीनी विवाद के कारण यह गोलीबारी की घटना घटी है। बेंहतर इलाज कें लिए खगड़िया सें बेगूसराय लें जाया जा रहा है।
बताते चलें कि जमीनी विवाद को लेकर गोली चलना जिला में अब आम बात हो गयी है । इस तरह का मामला जिला में आए दिन देखने को मिलता है पुलिस कार्रवाई के बावजूद अपराधी तबके के लोग समझने का नाम नहीं ले रहे हैं जिससे लोग भयभीत हैं।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 82