डबल अमित के एक्शन से खुश हुए पीड़ित परिवार
बिहार पत्रिका डिजिटल,(ANA/Arvind Verma) Distribution of ex-gratia amount and polythene sheets fixed by the Disaster Management Department: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देशानुसार मानसी अंचल के वार्ड नंबर 6, एकनिया गांव, नगर पंचायत मानसी में अग्निकांड से पीड़ित 14 परिवारों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री अमित अनुराग द्वारा कैंप लगाकर अनुग्रह राशि एवं पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया। आज प्रातः 7:30 अज्ञात कारणों से नगर पंचायत मानसी के वार्ड नंबर 6, एकनिया गांव में अचानक आग लग गई तथा अग्निशामक वाहन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। राजस्व कर्मचारी द्वारा स्थलीय जांच किया गया तथा 14 घर पूर्णरूपेण जला हुआ प्रतिवेदन किया गया। प्रतिवेदन के आधार पर 14 परिवारों के बीच आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नियत अनुग्रह राशि एवं पॉलीथिन शीट का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया अमित अनुराग द्वारा किया गया। प्रत्येक परिवार को ₹3000 राशन के लिए, ₹3000 नकद दैनिक व्यय के लिए एवं ₹3800 वस्त्र एवं बर्तन के मद में दिए गए। इस प्रकार प्रत्येक परिवार को कुल ₹9800 की राशि दी गई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के मुताबिक हर संभव मदद आपदा पीड़ितों को उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं सहायता उपलब्ध कराए जाने से इन पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचा है।
इन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। अंचल कार्यालय में कैंप लगाकर इन परिवारों को त्वरित राहत प्रदान किया गया। जिलाधिकारी स्वयं इन परिवारों को अनुग्रह राशि के वितरण का अनुश्रवण कर रहे थे।इस अवसर पर अंचल अधिकारी, मानसी प्रभात कुमार, राजस्व अधिकारी राजन कुमार एवं संबंधित राजस्व कर्मी के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।