लंगूर के आतंक से दहशत में लोग, करीब 15 लोगों को किया जख्मी

बिहार पत्रिका डिजिटल, परबत्ता/खगड़िया, Langur injured about 15 people: परबत्ता प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत में एक लंगूर के द्वारा लोगों को काटने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि लंगूर पागल होकर ग्रामीणों को काट रहा है। चिंता की बात यह है कि पागल हुए लंगूर का आतंक प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार लंगूर के काटने से कई लोग घायल हो चुके है,जिससे लोग दहशत में हैं। वहीं अब स्थिति यह हो गई है कि गांव के लोग झुंड बनाकर 7 से 8 की संख्या घर के बाहर निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो लंगूर इतनी बुरी तरिके से लोगों को जख्मी कर रहा है कि लोग चलने फिरने में भी असमर्थ हो जा रहे हैं।

लंगूर का खौफ इतना अधिक हो चुका है कि बच्चे, महिलाओं व बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू टीम को भेजकर उन्हें इस खौफ से मुक्त कराया जाये। फिलहाल परेशान ग्रामीण अभी पहरेदारी करने को मजबूर हैं।

रिपोर्ट- प्रवीण कुमार प्रियांशु 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31