भागलपुर में पूर्व मुखिया के घर ED ने मारी रेड, अवैध संपत्ति बारे कई घंटे की पूछताछ

ED Raids in Bhagalpur

बिहार पत्रिका डिजिटल, (ED Raids in Bhagalpur) : भागलपुर में पूर्व मुखिया अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से सोमवार को ED ने घंटों पूछताछ की। ED अखिलेश यादव की अवैध संपत्तियों का पता लगा रही। ED की तीन सदस्य टीम अखिलेश यादव के तीन रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि ED ने इस माह 4 अप्रैल को ही अखिलेश यादव के 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त की थी। अखिलेश यादव की चल और अचल संपत्तियों की संख्या 29 है। इसमें गोपालपुर में एक दर्जन से अधिक जमीन के प्लॉट और कुछ मकान शामिल हैं।

भागलपुर समेत आसपास के जिलों में भी इनके जमीन के प्लॉट मौजूद हैं। इसमें सभी संपत्तियां आपराधिक गतिविधि के जरिए ही बनाई है। इस वजह से ED ने इसके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की है। अब ED ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ED के अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028952
Users Today : 34
Users Yesterday : 31