Saharsa Latest News : सहरसा में बदमाशों ने बुजुर्ग के पेट में मारी गोली

Saharsa Latest News

बिहार पत्रिका डिजिटल, Saharsa Latest News : सहरसा में सोमवार देर रात बदमाशों ने 60 वर्षीय एक बुजुर्ग शत्रुघ्न यादव के पेट में गोली मार दी। इसके बाद आनन फानन में परिजनों ने जख़्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिजन जख़्मी को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया।

घटना सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथ पट्टी गांव स्थित स्कूल के पास की बताई जा रही है। वहीं पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गयी है। वहीं, जख़्मी की भतीजी बुलबुल कुमारी ने बताया की जमीन का झगड़ा था और बोलता भी था जमीन दो नहीं तो मर देंगे। बुलबुल कुमारी ने ये भी बताया की मेरे अंकल और उनका लड़का गोली मारा है। जिसका नाम सचिन कुमार है और जयकृष्ण यादव है। यही दोनों गोली मारा है।
परिजन कमल किशोर यादव ने बताया कि शत्रुघ्न यादव सिमराहा गांव स्थित आटा चक्की मिल पर से काम कर अपने घर बैजनाथ पट्टी लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में बदमाशों द्वारा पीछे से गोली मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया।

सदर थानाध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि एक 60 वर्षीय बुजुर्ग शत्रुघ्न यादव को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर जख़्मी कर दिया है। यह घटना जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है। जांच की जा रही है। जो भी इस घटना में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31