ICC World Test Championship Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे की टीम में वापसी, ये मुख्य खिलाड़ी हुआ बाहर

ICC World Test Championship Final

बिहार पत्रिका डिजिटल, ICC World Test Championship Final के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है। । लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को आखिरकार अपनी कड़ी मेहनत का फल हासिल हुआ है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है। मालूम हो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का मुकाबला 7से 11 जुलाई के बीच लन्दन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा।

India Test squad WTC final

रोहित शर्मा (कप्तान ), शुभमण गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, के एस भारत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

WTC का फाइनल मैच

WTC का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2021 में खेले गए पहली WTC फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।

रहाणे की टेस्ट में वापिसी

रहाणे का IPL के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने इस सीजन में अक्रामक बल्लेबाजी की है। अब तक खेले 5 मैचों में 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 199.05 रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने इस साल फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद बाकी के 3 टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31