FIR lodged against teacher: ग्रीष्मावकाश के फर्जी पत्र वायरल मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज

बिहार पत्रिका डिजिटल, भागलपुर (Bhagalpur, Bihar) FIR lodged against teacher: जिलांतर्गत अत्यधिक गर्मी को लेकर विद्यालय बंद किए जाने को लेकर जिलाधिकारी के पुराने आदेश में टेंपरिंग वाले आदेश- पत्र को सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में एक शिक्षक की पहचान हुई है। सुल्तानगंज के असरगंज सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी में पदस्थ जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक मनीष कुमार ने ही मोबाइल संख्या- 9431693370 से जिलाधिकारी के पुराने पत्र में टेंपरिंग के आदेश (छुट्टी की बढ़ी तारीख) विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया था।

इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा देवनारायण पंडित ने बरारी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि पत्र में टेंपरिंग किसने किया था, इसका खुलासा डीपीओ की तहरीर में नहीं है। डीपीओ ने पुलिस को बताया कि शिक्षक मनीष कुमार ने ही 23 अप्रैल की रात 10 बजकर 12 मिनट पर माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप पर जिलाधिकारी के हस्ताक्षररहित आदेश संख्या 413 दिनांक 20.04.2023 नामक फर्जी पत्र को वायरल किया। जो देखते- देखते अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो गया।

इससे जिलाधिकारी के पदीय प्रतिष्ठा का हनन एवं कई विद्यालयों के संचालन में गतिरोध उत्पन्न हुआ। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि उनके दस्तखत का फर्जी पत्र वायरल होने की जांच के लिए तकनीकी टीम की सहायता ली गई। जांच में मोबाइल नंबर- 9431693370 से वायरल होने की जानकारी प्राप्त हुई। जो एक शिक्षक का है। ऐसे में डीपीओ को संबंधित शिक्षक पर एफआईआर करने के निर्देश दिए गए।

क्या था मामला

पिछले सप्ताह पड़ रही भारी गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने 23 अप्रैल तक स्कूलों में आठवीं कक्षा तक पठन- पाठन स्थगित करने का निर्देश दिया था। 22 अप्रैल को तापमान में गिरावट आने के बाद स्कूल में पठन-पाठन बंद रखने का औचित्य नहीं रह गया था। ऐसे में 24 अप्रैल को स्कूल कॉलेज स्वत: खुल जाते लेकिन वायरल फर्जी पत्र से कई स्कूलों में सुबह तक भ्रम की स्थिति बनी रही। कई स्कूलों में आधे से कम बच्चे पढ़ने आए।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31