बिहार में पंचायत उपचुनाव की तारीख तय हो गई है। यहां तीन हजार से अधिक पदों पर पंचायत उपचुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है। उपचुनाव के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 27 मई को कराई जाएगी।
पंचायत उप चुनाव के लिए 2 मई को अधिसूचना जारी होगी और इसी के साथ नामांकन प्रकिया शुरु होगी। 9 मई तक नामांकन पत्र डाले जाएंगे। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 10 से 12 मई तक होगी। चुनावी दंगल से कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस 15 मई तक ले सकेंगे।
मतदान 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराए जाएंगे। मतगणना दो दिन बाद 27 मई को होगी। मतगणना का काम प्रखंड मुख्यालयों में होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। चुनावी तिथि के ऐलान के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। तबादले पर रोक लग गई है। आयोग की सहमति पर ही तबादले होंगे। सूबे में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच के कुल 3522 रिक्त हैं।