घायलों की मदद करने वाले मददगार को दी जाएगी दस हजार रुपए की पुरस्कार राशि
बिहार पत्रिका डिजिटल,पटना: Injured in road accident:
सड़क हादसे में घायलों की मदद करने (अस्पताल पहुंचाने) वाले व्यक्ति को अब 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह एलान किया। अभी इसके लिए पांच हजार रुपये मिलते हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क हादसे में घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाय तो काफी हद तक उनकी जान बचाई जा सकती है। आवश्यकता है कि लोग घायलों की मदद करने के लिए आगे आएं।
मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं विभिन्न विभागों (गृह विभाग, परिवहन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, एनएचएआई, स्वास्थ्य, नगर एवं आवास, शिक्षा विभाग) द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि अब तक कुल 919 गुड सेमेरिटन (घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति) को 15 अगस्त और 26 जनवरी सहित विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया है।
मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी, गृह विभाग के विशेष सचिव केएस अनुपम, एडीजी यातायात सुधांशु कुमार, एनएचएआई पटना के क्षेत्रीय प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। परिवहन मंत्री ने एनएचएआई के पदाधिकारियों को कहा कि बसावट वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले एनएच के किनारे सुरक्षात्मक ग्रिल लगाएं।
वहीं, परिवहन सचिव ने बताया कि सड़क हादसे के फलस्वरूप मृतकों की संख्या में कमी लायी जा सके, इसके लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा विभिन्न स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं। जन जगरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।