14 पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर ही छोड़ गई स्पाइस जेट की फ्लाइट

Spice Jet Flight News

बिहार पत्रिका डिजिटल, Spice Jet Flight News : पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर स्पाइज जेट का विमान 14 पैसेंजर्स को छोड़ दुबई के लिए रवाना हो गया। स्पाइस जेट का ग्राउंड स्टाफ वीजा पर नाम में गड़बड़ी होने का हवाला दे रहा है। वहीं, पैसेंजर्स का कहना है कि इसी तरह के वीजा के साथ उनके कुछ सदस्य दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं।

वीजा पर पिता का नाम कॉलम और सरनेम की जगह लिख दिया गया है। अमृतसर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-55 सुबह 9:15 बजे दुबई के लिए रवाना हो गई। फ्लाइट के रवाना होने से तकरीबन डेढ़ घंटे पहले 14 पैसेंजर्स को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। स्पाइस जेट के ग्राउंड स्टाफ ड्यूटी मैनेजर अजय भट ने पैसेंजर्स को वीजा डॉक्यूमेंट में पिता का नाम दो बार लिखे जाने पर आपत्ति जता दी।
पैसेंजर्स ने बताया कि 14 पैसेंजर्स के वीजा पर क्लेरिकल गलती हुई है। पैसेंजर्स के पिता का नाम एक बार सरनेम और दूसरा बार पिता के कॉलम में लिख दिया गया है। दुबई सरकार की तरफ से यह वीजा दिए गए हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028958
Users Today : 40
Users Yesterday : 31