बिहार पत्रिका डिजिटल, Samastipur Breaking News : बिहार के समस्तीपुर एक चौंका देने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक शादी के बाद ससुराल जा रही एक दुल्हन ने बीच सड़क पर गाड़ी से उतरकर अपहरण किए जाने का शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बीच सड़क पर दुल्हन का ड्रामा देख दंग रह गए। इसके बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे और दुल्हन को अपने साथ ले गए।
सड़क पर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझा डीह लगूनिया का है। बताया जा रहा है कि बेझाडीह लगुनियां से एक बारात अंगारघाट के डिहुली गांव गई थी। सारी रस्में होने के बाद दुल्हन की शनिवार सुबह जब विदाई हुई को वह अपने मायके से महज 3 किलोमीटर दूर जाते ही गाड़ी रुकवा कर चिल्लाने लगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। काफी देर तक रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसके बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे और दुल्हन को अपने साथ ले गए। दुल्हन रीता कुमारी का कहना है कि वो दूल्हे प्रदीप कुमार को कह रही थी कि वो फोन पर उसे परिजनों से बात करवाए, लेकिन लड़के ने फोन नहीं दिया।
बिना दुल्हन लौटी बारात
वहीं इस मामले में दूल्हे प्रदीप का कहना है कि दुल्हन के भाई को गाड़ी में उल्टी होने लगी। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की गई तो गाड़ी से उतरकर दुल्हन ने अपहरण किए जाने का शोर मचा दिया। इसके बाद मामले की सूचना दुल्हन के परिवार वालों को दी गई। दुल्हन के परिजन मौके पर पहुंचे और लड़की को समझाने के बावजूद भी वह ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई तो फिर उसे वापस अपने साथ घर लेकर चले गए। इस घटना के बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौट गया। वहीं ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।