कार के बोनट पर लटकाकर युवक को 3 किलोमीटर तक घसीटा, मामला दर्ज

Delhi Breaking News

बिहार पत्रिका डिजिटल, Delhi Breaking News : दिल्ली में बीती रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। रविवार रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार, बोनट पर शख्स लटका हुआ था और गाड़ी उसे 2-3 किलोमीटर तक ऐसे ही घसीटती हुई चलती रही।

पुलिस ने कार का पीचा किया और बोनट पर फंसे शख्स की जान बचाई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, कार बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की बताई जा रही है। सांसद हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे और कार को ड्राइवर चला रहा था। पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31