केदारनाथ धाम में सुबह से हो रही बर्फबारी, आपातकालीन नंबर जारी

Kedarnath Dham Emergency Number

बिहार पत्रिका डिजिटल, Kedarnath Dham Emergency Number : चार धाम यात्रा के शुरू होते ही पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इस बीच केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं को मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा प्रारंभ करने की सलाह जारी की गई है।

हेल्प के लिए 112 नंबर पर संपर्क करें

इसके साथ ही बारिश एवं ठंड से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े, छाता व बरसाती साथ रखने को कहा गया है। साथ ही किसी भी तरह की आपात सहायता के लिए 112 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

जानकारी के अनुसार, रविवार को भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तराखंड में ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया था। साथ ही मौसम विभाग ने आज (सोमवार) से अगले चार दिनों तक राज्य में खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

केदारनाथ धाम में 13 दिन से जारी है बर्फबारी

राज्य में खराब मौसम की जानकारी देते हुए जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केदारनाथ धाम में पिछले 13 दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। हिमपात का सिलसिला 18 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो शनिवार रात तक जारी रहा। केदारनाथ में आज सुबह से भी मौसम साफ नहीं है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में ठंड भी काफी बढ़ गई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31