भोजपुर में कीचड़ में फंसी राज्यपाल की गाड़ी, अधिकारियों के फूले हाथ पांव

Governor vehicle in Bhojpur

बिहार पत्रिका डिजिटल, Governor vehicle in Bhojpur : भोजपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के उस वक्त हाथ पैर फूल गए जब राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। दरअसल, बिहार के कई हिस्सों में रविवार को गरज और आंधी के बीच बेमौसम बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव के जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई जगहों पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई। इतना ही नहीं, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की गाड़ी भी कीचड़ में फंस गई, जिसके बाद वे पुलिस की जिप्सी में बैठ कर सड़क पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबक भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड के लभुआनी गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मौके पर आयोजित विशाल संत समागम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ पहुंचे। इस मौके पर काफी संख्या में देश के कोने-कोने से आए हुए संत महानुभावों ने भी हिस्सा लिया। वहीं मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण समारोह स्थल पर तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई और कार्यक्रम स्थल पर काफी जलजमाव हो गया। इसी बीच कीचड़ भरे रास्तों में निकलते समय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ की गाड़ी वहां फंस गई, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई।

डीएम और एसपी समेत सभी अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

इसके बाद मौके पर मौजूद भोजपुर के डीएम और एसपी समेत सभी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। कड़ी मशक्कत के बाद राज्यपाल को पुलिस जिप्सी में बैठाकर कार्यक्रम स्थल से मुख्य सड़क पर लाया गया। कुछ देर बाद राज्यपाल की गाड़ी तो भी किसी तरह कीचड़ से बाहर निकाला गया। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से उनकी गाड़ी को बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मी से लेकर पूजा समिति के लोग परेशान दिखे और काफी देर बाद उनकी गाड़ी को निकाला जा सका। दरअसल, आंधी और बारिश इतनी तेज थी की कार्यक्रम के लिए बनाए गए बड़े पंडाल में पानी प्रवेश कर गया। बारिश के कारण काफी देर तक राज्यपाल महोदय को कार्यक्रम स्थल पर ही रुकना पड़ा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31