लुधियाना के गैस लीक केस में मरने वाले बिहार के लोगों के लिए सीएम नीतिश ने की 2-2 लाख रुपए देने की घोषण

CM Nitish Announced On Ludhiana Gas Leak Case

CM Nitish Announced On Ludhiana Gas Leak Case

बिहार पत्रिका डिजिटल, पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस लीक (Poisonous gas leak) से हुई मौत (Dead) की घटना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अत्यंत दुखद बताया है। हादसे में बिहार (Bihar) के गया जिले के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा में हुयी जहरीली गैस लीक से हुये हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि पंजाब सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

गया जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई है मौत

गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव की घटना में गया जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। इसमें पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के धनु बीघा गांव के रहने वाले थे। मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31