सूडान से भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी, 231 भारतीय स्वदेश लौटे

Evacuation From Sudan

बिहार पत्रिका डिजिटल, Evacuation From Sudan : सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा रहा है। हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत मंगलवार को 231 भारतीय स्वदेश लौटे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ ऑपरेशन कावेरी के तहत एक और विमान अहमदाबाद में उतरा । कुल 231 यात्री सुरक्षित घर पहुंचे।” भारत ने हिंसा से प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले सप्ताह ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया था। ज्ञात हो कि सोमवार को इस अभियान के तहत 186 भारतीय कोच्चि पहुंचे थे जबकि रविवार को 229 भारतीय बेंगलूरू पहुंचे थे । इसके एक दिन पहले 365 भारतीय नागरिक दिल्ली आए।

सूडान से निकासी अभियान में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुमेधा, आईएनएस तेग और आईएनएस तरकश शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय वायु सेना का विमान भी इसमें शामिल है। इस अभियान के तहत पोर्ट सूडान और जेद्दा में जरूरी आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है। सूडान में सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31