समस्तीपुर में बिथान थाना के थानाध्यक्ष निलंबित, जानिए वजह

Samastipur SHO Suspended

बिहार पत्रिका डिजिटल, (Samastipur SHO Suspended) : समस्तीपुर जिले के बिथान थाना के थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप मे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो दिनों के अंदर जिले के दूसरे थानाध्यक्ष पर निलंबन की गाज से पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सोमवार को बताया कि निलंबित थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती पर अपराध पर नियंत्रण में लापरवाही बरतने एवं वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने समेत अन्य गंभीर आरोप है। थानाध्यक्ष पर कुछ दिन पूर्व ही बिथाना थाना में मेस की जिम्मेवारी संभालने वाले एक कर्मी ने एसपी को आवेदन देकर भोजन खाने के बाद हिस्से की राशि नहीं देने का आरोप लगाया था। वहीं इलाके में हो रहे अपराध के रोकथाम व उद्भेदन के प्रयास शून्य थे।

इससे पहले जिले के कर्पूरी ग्राम थाना की थानाध्यक्ष अनिशा सिंह को भी शराब माफियाओ के साथ सांठगांठ करने एवं शाराब कारोबारी को बचाने के आरोप में दो दिन पूर्व ही निलंबित कर दिया था। अनिशा की नौकरी के महज पांच साल हुए हैं। वह पहली बार थानेदार बनी थी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028949
Users Today : 31
Users Yesterday : 31