Accident In Nalanda : सरकारी नौकरी का आ गया था लेटर, ज्वाइनिंग से पहले ही सड़क हादसे में मौत

Accident In Nalanda

बिहार पत्रिका डिजिटल, Accident In Nalanda : नालंदा में मंगलवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक ने रेलवे के गुड्स गार्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। उसकी जॉइनिंग लेटर आने वाली थी। इससे पहले ही उसकी जान चली गई। मामला राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगीर गया मुख्य मार्ग के जू सफारी के पास का है।

मृतक की पहचान बेना थाना क्षेत्र के सिहुली गांव निवासी स्वर्गीय देवेंद्र प्रसाद के (30) वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। कुंदन के चाचा राम हरि यादव ने बताया कि उनका भतीजा किसी काम को लेकर मंगलवार को राजगीर गया था, जहां से वह वापस लौट रहा था। इसी बीच राजगीर के जू सफारी के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पेड़ में जा कर टकरा गई और कुंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस द्वारा कुंदन के सड़क हादसे में मौत की सूचना परिजनों को दी गई। इसके बाद वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। कुंदन ने रेलवे के गुड्स गार्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की थी और उसकी जॉइनिंग लेटर आने वाली थी। इधर, सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।

राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि किसी वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028926
Users Today : 8
Users Yesterday : 31