बिहार पत्रिका डिजिटल, Encounter in Kupwara : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकियों के ढेर होने की खबर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिचनाद माछिल इलाके के निकट हुई। अधिकारी ने बताया, दो आतंकवादी मारे गए। तलाश अभियान अभी भी जारी है।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है तथा उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है और न ही यह पता चल सका है कि वे किस संगठन से ताल्लुक रखते थे।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 475