Corona Case Update Today : 24 घंटे में आए 3,962 नए मामले, 22 की मौत

Corona Case Update Today

बिहार पत्रिका डिजिटल, Corona Case Update Today :  बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 962 नए मामले सामने आए हैं, 7 हजार 873 लोग ठीक हुए हैं जबकि, 22 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। देश में एक्टिव केस लगातार 11 दिनों से कम हो रहे हैं। इसके चलते 24 दिन बाद एक्टिव केस 40 हजार से कम हुए हैं। फिलहाल 36 हजार 244 लोगों का इलाज जारी है। इससे पहले 10 अप्रैल को 37 हजार 93 एक्टिव केस थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आज सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस लगातार 11 दिनों से कम हो रहे हैं और 24 दिन बाद सक्रिय मामलों की संख्या 40,000 से नीचे आई है. इससे पहले 10 अप्रैल, 2023 को देश में 37093 एक्टिव केस थे. उसके बाद से लगातार एक्टिव केस 40000 से ज्यादा बने हुए थे. देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.73% है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.17% और वीकली पोजिटिविटी रेट 3.13% है.

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में जो 3,972 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से 2,058 केस सिर्फ 5 राज्यों के हैं. यानी देश में मिलने वाले कुल कोरोना केस का 51% इन्हीं 5 राज्यों से है. केरल में 24 घंटे के दौरान 850 नए केस मिले और 1,612 लोग ठीक हुए, जबकि 8 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8,244 है. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 337 नए केस सामने आए और 612 लोग ठीक हुए. यहां 1 शख्स की मौत हुई है. फिलहाल यूपी में 2102 एक्टिव केस हैं.

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028958
Users Today : 40
Users Yesterday : 31