शादी समारोह में हुए विवाद में शख्स की पीट पीटकर हत्या, कई घायल

Muzaffarpur Breaking

बिहार पत्रिका डिजिटल, Muzaffarpur Breaking : मुजफ्फरपुर ज़िले में शादी समारोह के दौरान आपसी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल बब्लू यादव(42) की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि की तलाश जारी है। मामला गायघाट थाना क्षेत्र का है।

बताया गया है कि शिवदाहा तिरसठ गांव में बुधवार की देर रात एक शादी समारोह के अवसर पर ब्रह्म पूजा का आयोजन किया गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, प्राथमिक इलाज के बाद घायल को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

वहीं डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि गायघाट थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक युवक की मौत हो गई। दोनों घरों में शादियां थी। दोनो घरों के लोगों के बीच विवाद हुआ। विवाद के क्रम में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।

घटना में मृतक की पहचान शिवदाहा गांव निवासी महेन्द्र यादव के 42 वर्षीय पुत्र बबलू यादव के रूप में हुई है। अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान बिन्देशवर यादव के पुत्र पिंटू यादव के रूप में हुई हैं। वहीं पहले पक्ष के घायलों में मनीष कुमार, महाराज कुमार, रहिस कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार शामिल हैं। दूसरे पक्ष से राजनंदन यादव घायल बताए जा रहे हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028927
Users Today : 9
Users Yesterday : 31