सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत,तीन गंभीर रूप से जख्मी

बिहार पत्रिका डिजिटल, फारबिसगंज (Forbesganj, Bihar)  । फारबिसगंज-जोगबनी हाइवे में बथनाहा स्टेशन चौक स्थित निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास रविवार के देर रात सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई।जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिसे रात को ही फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया और प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत नाजुक हालत देखते हुए तीनों घायलों को समुचित इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

मृत युवक की पहचान नरपतगंज के पजरकट्टा निवासी त्रिभुवन यादव के 21 साल के पुत्र महेंद्र राणा के रूप में की गई।वहीं घायलों में नरपतगंज के मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या 13 के 20 वर्षीय मो.ताजीम पिता -मो. हासीम, माधुरा वार्ड संख्या 12 के 21 वर्षीय मो. सबूल उर्फ मो.शब्बीर पिता -अबु आसीन और धरहरा वार्ड संख्या एक के 23 वर्षीय रामचंद्र कुमार पिता -लालजी दास शामिल हैं।

दुर्घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चारों युवक दो बाइक पर सवार होकर नेपाल के विराटनगर से देर रात घर लौट रहे थे और इसी कड़ी में बथनाहा स्टेशन चौक के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर रात में ही बथनाहा ओपी प्रभारी नंदकिशोर नंदन सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के मदद से घायल हुए तीनों युवकों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। वही मौके पर ही मौत वाले युवक के शव को कब्जे में लेते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा।

इधर, अस्पताल में घायल तीनों युवकों की नाजु़क स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को देर रात ही रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनो बाइक सवार सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन से बचने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31