प्रवीण कुमार प्रियांशु। खगड़िया (Maithili Superstar Singer Banshidhar Chowdhary) : सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र कबीरपुर गांव के सुप्रसिद्ध मैथिली सुपरस्टार गायक बंशीधर चौधरी ने अपहरण के मामले में चौथम थाना में लिखित आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।
कबीरपुर निवासी स्व त्रिवेणी चौधरी के पुत्र बंशीधर चौधरी उर्फ बृज मोहन कुमार ने बताया कि दिनांक 05-05-2023 मुंगेर से गाना सूटिंग कर अपने गाड़ी फॉर्च्यूनर जिसका नम्बर-BR-06CZ-5780 से अपने घर जा रहे थे जहां लगभग 4:20 बजे दिन में चौथम थाना क्षेत्र के शिशवा धमहरा के पास पहले से घात लगाए धमहरा निवासी छतरी यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार,श्रवण यादव के पुत्र इंदल कुमार और एक-दो आदमी जिसे वो पहचान नहीं सका। अपने हाथ में पिस्टल लेकर आया और गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा।चालक जैसे ही गाड़ी रोक तो मुझे गाड़ी से खींच लिया हाथ उल्टा कर रस्सी से बांध दिया।
सुनसान जगह पर लेकर जाकर बुरी तरह से मारपीट किया।किसी तरह अपराधियों के चंगुल से बचकर बाहर निकला।जिसके बाद हथियार लैस बदमाशों ने पिस्टल सटा कर माफी मांगवाय और उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया जिस वीडियो साफ देखा जा सकता है कि अपराधी हथियार लहराते हुए किसी जग्गा का नाम लेकर गीत गाने को लेकर धमकाते हुए बार-बार पिस्टल दिखाते हैं।जिस पर गायक बंशीधर चौधरी माफी मांगते नजर आते हैं।
वहीं उक्त वीडियो को मृत्यूंजय यदुवंशी के फेसबुक नामक आईडी से तेजी से वायरल हो रहा है।वहीं बंशीधर चौधरी किडनैप से बाहर आने के बाद बताया कि उसके 1 मोबाइल 3 सोने का चैन और 1 चांदी का ब्रासलेट छिन लिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पिस्तौल दिखाकर जान मारने का धमकी दिया।वहीं सिंगर बंशीधर चौधरी ने बताया कि किसी तरह अपहरण से मुक्त हुए हैं।वहीं इस किडनैप के बाद से उसके अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है।जिस वजह से दो दिन बाद चौथम थाना में लिखित आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में ATM को काटकर रुपए लूटने की कोशिश, आग लगने से 1.11 लाख रुपए जले
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के पहले वायुसेना विरासत केंद्र का किया उद्घाटन