पश्चिम बंगाल में बैन हुई ‘द केरला स्टोरी’, भाजपा ने ममता सरकार पर बोला हमला

The Kerala Story banned in West Bengal

बिहार पत्रिका डिजिटल, The Kerala Story banned in West Bengal : पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी मूवी को बैन करने के बाद सियासत फिर गरमाने लगी है। भाजपा ने धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल करने और इस्लामिक स्टेट द्वारा भर्ती की गई महिलाओं की दुर्दशा को दर्शाने का दावा करने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और कहा कि उनका यह फैसला नागरिक आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल उठाता है।

भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि फिल्म उन पीड़ितों का वास्तविक विवरण देती है जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है और जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएस के चारे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस धमकी को एक नहीं बल्कि केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों, वी एस अच्युतानंदन और कांग्रेस के ओमन चांडी ने स्वीकार किया है।

मालवीय ने कहा, “ममता बनर्जी इस प्रतिबंध से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान से ज्यादा आईएस से जुड़े हुए हैं? शर्म आती है उनकी पिछड़ी राजनीति पर।” उन्होंने कहा, “अकेले कोलकाता में एक दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जा रही फिल्म के कारण बंगाल में कानून-व्यवस्था को कोई खतरा नहीं था।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई भाजपा नेताओं ने फिल्म के पक्ष में बात की है।

ममता बनर्जी ने सोमवार को विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया ताकि ‘घृणा और हिंसा की किसी भी घटना’ से बचा जा सके। अधिकारी ने कहा कि जो भी थिएटर इस फिल्म को दिखाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले दिन में बनर्जी ने ‘द केरला स्टोरी’ को विकृत फिल्म करार दिया, जिसका उद्देश्य दक्षिणी राज्य केरल को बदनाम करना है।

यह भी पढ़ें : मड़ैया ओपी क्षेत्र के एक गांव से दबंगो ने किया छात्रा का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : भागलपुर में ATM को काटकर रुपए लूटने की कोशिश, आग लगने से 1.11 लाख रुपए जले

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देश के पहले वायुसेना विरासत केंद्र का किया उद्घाटन

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31