बिहार पत्रिका डिजिटल, NIA Raid In Jammu : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को टेरर फंडिंग और पाकिस्तान से होने वाली आतंकी साजिश को लेकर जम्मू कश्मीर के 7 जिलों में छापेमारी की। जिन जगहों पर तलाशी ली गई, वे लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्मद, रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) सहित 8 आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे।
NIA के मुताबिक, इन संगठनों से जुड़े कैडर्स घाटी में स्टिकी बम, IED, नकदी, नशे का सामान और छोटे हथियारों को इकट्ठा करने और बांटने का काम करते थे। इन्हें इन हथियारों की सप्लाई सीमा पार से ड्रोन के जरिए की जाती थी। जांच एजेंसी ने यह रेड राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के 4 दिन बाद की है। 5 मई को हुए एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे।
लश्कर, जैश और TRF के अलावा जिन आतंकी संगठनों के ठिकानों पर रेड हुई, उनमें यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर(UL J&K), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (MGH), जम्मू और कश्मीर फ्रीडम फाइटर (JKFF), कश्मीर टाइगर्स और पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAAF) शामिल हैं।
7 जिलों में कुल 15 जगहों पर तलाशी ली गई है। अनंतनाग में 4, शोपियां के 3, बडगाम, श्रीनगर और पुंछ में दो-दो और बारामूला और राजौरी जिलों में एक-एक ठिकानों पर तलाशी ली गई। NIA ने बताया कि आतंकी शाखाओं से जुड़े कैडर्स और हाइब्रिड ओवरग्राउंड वर्कर्स पाकिस्तानी सेना के कमांडर्स और हैंडलर्स के इशारे पर काम करते थे।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में NIA की 10 से ज्यादा लोकेशंस पर छापेमारी
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी बस, 15 की मौत