BPSC Main Competitive Exam Date : 68 वीं BPSC मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर 12 मई को एक पाली में, 17 मई और 18 मई को दो पालियों में पटना के 7 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इसमें कुल 3444 अभ्यर्थी होंगे।
इस परीक्षा में पूर्व की प्रमुख परीक्षाओं से आंशिक संशोधन करते हुए सब्जेक्टिव और वस्तुनिष्ठ परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। ऐच्छिक विषय, वस्तुनिष्ठ प्रकृति और क्वालीफाइंग होगी। शेष सभी विषय सब्जेक्टिव प्रकृति के होंगे, जिसमें हिंदी विषय एक सौ अंकों का क्वालीफाइंग होगा। सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय 300-300 अंकों का होगा। पहली बार इस परीक्षा में निबंध विषय को सम्मिलित किया गया है। जो 300 अंकों का है।
मुख्य परीक्षा के लिए मेधा का निर्धारण सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय तथा निबंध विषय में प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। सब्जेक्टिव विषयों के लिए साधारण कैलकुलेटर की अनुमति दी गई है, लेकिन एक विषय के लिए किसी भी प्रकार के केलकुलेटर की अनुमति नहीं दी गई है। सब्जेक्टिव परीक्षाओं को लिखने का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से एक होगा जिसको अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका में दर्ज करना है। परीक्षा के एक घंटा पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लग जाएगा। वहीं 2 घंटे पहले से एंट्री शुरू हो जाएगी।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- सब्जेक्टिव विषयों का प्रश्न उत्तर पुस्तिका में ही होगा और प्रश्नों के उत्तर निर्धारित स्थान पर ही लिखने होंगे।
- परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्णतया वर्जित है इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, रिस्ट वॉच आदि के प्रवेश पर रोक होगी।
- सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है।
- प्रत्येक उपस्थित अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिस कैपचरिंग और फेशियल रिकॉग्निशन के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में फिर से लिपलॉक करते नजर आए युवक युवती, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, जानिए Aaj ka Mousam