मोतिहारी में प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हत्या, पहले बांधकर पीटा, फिर गला काटकर टायर पर जला दिया

Murdered in Motihari

बिहार पत्रिका डिजिटल, Murdered in Motihari : मोतिहारी में नाबालिग प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 16 साल के मुस्कान को 15 साल की विनीता के सामने पहले बांधा गया। फिर उसका गला काट दिया। लड़के की हत्या के बाद लड़की का भी गला काटकर हत्या कर दी गई।

इसके बाद दोनों के शव को सिकरहना नदी के पास के श्मशान में ले गए। वहां शवों को ट्रैक्टर के टायर पर रखकर आग लगा दिया। मौके पर पहुंचे लड़के के परिवार वालों को भगा दिया। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को आधी रात पुलिस ने शवों को जलती चिता से बाहर निकाला। दोनों शव 75% जल चुका था।

मामला डुमरी गांव का है। मृतकों की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के बिजूल सहनी के 16 साल के बेटे मुस्कान कुमार और जादोलाल पड़ती की 15 साल की बेटी विनीता कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने लड़की के पिता समेत सात लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की है। लड़की की मां बिगन देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

Murdered in Motihari

मां का रो रोकर बुरा हाल

मुस्कान की मां मलेशरी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि मुस्कान इंटर का छात्र था। मंगलवार की रात 10 बजे वह बारात में डांस देखने निकला था। इसी दौरान लड़की के पिता जादोलाल उसे जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गए। रस्सी से बांधा। गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान लड़की भी रहम की भीख मांगती रही, लेकिन उसका भी गला रेत दिया।

रात के 1 बजे गांव के कुछ लोगों ने बताया कि जादोलाल मेरे बेटे की हत्या कर शव को नदी किनारे जला रहा है। सूचना मिलते ही जब हम वहां पहुंचे तो जादोलाल हम सबको भी मारने के लिए दौड़ा। हम सब वहां से जान बचाकर भाग आए।

यह भी पढ़ें : नालंदा में 11वीं की परीक्षा हॉल में टीवी पर चलता दिखा भोजपुरी सॉन्ग, मोबाइल से हो रही चीटिंग, डीईओ ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में फिर से लिपलॉक करते नजर आए युवक युवती, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, जानिए Aaj ka Mousam 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028944
Users Today : 26
Users Yesterday : 31