मॉल से चॉकलेट चोरी करने पर मैनेजर ने छात्र को पीटा, बाहर आकर छात्र ने कर ली आत्महत्या

Betiya Big Breaking

Betiya Big Breaking : बेतिया के एक मॉल से 12 साल के छात्र ने 20 रुपए की चॉकलेट चुराई तो मैनेजर ने उसकी पिटाई कर दी। कुछ घंटे बाद बच्चे की लाश मिली। मामला 2 मई का है। मॉल में बच्चे की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।

छात्र 2 मई को एक मॉल गया था। मैनेजर का आरोप है कि उसने वहां से 20 रुपए की डेयरी मिल्क चॉकलेट चोरी की। बच्चे की इस हरकत को स्टोर मैनेजर ने देख लिया और पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

मैनेजर ने पहले उसके पिता को फोन किया। फोन नहीं लगा तो उसका बैग और साइकिल अपने पास रख ली। मॉल से निकलने के बाद बच्चे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बच्चा मॉल से 12 बजे निकला था। दोपहर करीब 3 बजे उसकी लाश मॉल से थोड़ी दूर मिली थी।

मामला चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौक का है। छात्र का शव चीनी मिल ग्राउंड में मिला था। शव के पास से कीटनाशक दवा की खाली शीशी भी बरामद हुई थी। बच्चा प्राइवेट स्कूल में 6वीं क्लास में पढ़ता था।

मैनेजर से माफी भी मांगी थी बच्चे ने

इस पूरी घटना का 42 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा कि स्टोर मैनेजर पवन दुबे एक कुर्सी पर बैठा है और दूसरी कुर्सी पर छात्र। स्टोर मैनेजर दोनों हाथ से बच्चे के दोनों गाल पर थप्पड़ मारता है। एक के बाद एक चार-पांच थप्पड़ जड़ देता है। मैनेजर की टेबल पर चॉकलेट भी दिखाई दे रही है। पिटाई के दौरान बच्चा मैनेजर से काम पकड़कर माफी मांगता भी दिख रहा है। इस दौरान वहां एक गार्ड भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : नालंदा में 11वीं की परीक्षा हॉल में टीवी पर चलता दिखा भोजपुरी सॉन्ग, मोबाइल से हो रही चीटिंग, डीईओ ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में फिर से लिपलॉक करते नजर आए युवक युवती, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, जानिए Aaj ka Mousam 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028949
Users Today : 31
Users Yesterday : 31