Fake Cancer Injections : हरियाणा गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कैंसर बीमारी को ठीक करने वाले नकली इंजेक्शन बेचने वाले अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का भाण्डाफोड करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि यह अपनी तरह का पहला केस है जिसमें किसी औषधि नियंत्रक अधिकारी द्वारा नकली दवा के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन हफ़्तों में एक अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
विज ने बुधवार को चण्डीगढ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विश्व स्वाथ्य संगठन ने गत 11 अप्रैल, 2023 को एक चेतावनी जारी की थी कि नकली इंजेक्शन ‘Defitelio 80 mg/ml, Batch no. 19G19A, Exp. 06/2023 निर्माता कम्पनी ‘Genium Sri, Piazza XX, Setiembre 2, Villa Guardia, 22079, Italy’ के नाम से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उपलब्ध है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा ने इसके बारे में जानकारी इकट्ठी की और 21 अप्रैल, 2023 को ट्रैप लगाकर संदीप भुई नाम के एक आदमी को उपरोक्त नकली इंजेक्शन एक नकली ग्राहक को 2.50 लाख रूपये में बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल, 2023 को इस इंजेक्शन की असली निर्माता कम्पनी, जिसका नाम नकली इंजेक्शन के लेबल पर था, को ईमेल भेजी गई। निर्माता कम्पनी ने जवाबी ईमेल में बताया कि यह इंजेक्शन असली नहीं है और यह भी बताया कि यह बैच यूनाइटेड अरब अमीरात व किर्गिस्तान भी पाया गया है।
निर्माता कम्पनी से नकली इंजेक्शन के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के उपरांत अमनदीप चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा आरोपी संदीप भुई को धारा 27 (बी) (एक) सह-पठित धारा 36-एसी के अन्तर्गत गिरफ़्तार कर लिया गया।
विज ने बताया कि आरोपी संदीप भुई ने खुलासा किया कि वह ओखला, दिल्ली के रहने वाले मोती उर रहमान अंसारी के लिए काम करता है।
गत 28 अप्रैल, 2023 को श्री अमनदीप चौहान, औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम द्वारा मोती उर रहमान अंसारी को गिरफ़्तार कर लिया गया। मोती उर रहमान अंसारी द्वारा जानकारी देने पर कनिष्क राज कुमार निवासी 7/59, पहली मंजिल, नज़दीक माता मंदिर, रमेश नगर, दिल्ली को 09 एवं 10 मई, 2023 की रात को हार्टलेंट फार्मेसी, टावर बी, यूनिट 1124, 11 मंजिल, तम्ब टावर, सैक्टर-62 नोएडा से गिरफ़्तार किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आरोपी कनिष्क राज कुमार के ठिकाने से नकली इंजेक्शन ‘Defitelio 80 mg@ml’ का बिक्री रिकॉर्ड भी औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा ज़ब्त कर लिया गया, जिसमें मुलजिम मोती उर रहमान अंसारी द्वारा नकली इंजेक्शन देने बारे पुष्टि हुई है।
आरोपी कनिष्क राज कुमार ने बताया कि एक तुर्की नागरिक मोहम्मद अली तरमानी उसके ऑफिस में जनवरी 2023 से आ रहा है और वह यह नकली इंजेक्शन मोहम्मद अली तरमानी से एक इंजेक्शन 1.75 लाख रूपये में खरीद कर 2.50 लाख रूपये में बेचता है।
उसने यह भी बताया कि मोहम्मद अली तरमानी इस समय मुंबई के किसी होटल में ठहरा हुआ है और उसे वह वहां से गिरफ्तार करवा सकता है। आरोपी कनिष्क राज कुमार ने मोहम्मद अली तरमानी का मोबाइल नंबर भी औषधि नियंत्रण अधिकारी, गुरुग्राम को बताया।
विज ने बताया कि इसके बाद मोहम्मद अली तरमानी का फ़ोन निगरानी पर लगाया गया जिससे पता चला कि वह कोलाबा, मुंबई के एक होटल में रह रहा है। राज्य औषधि नियंत्रक, हरियाणा ने इस बारे में श्री हरी बालाजी, डीसीपी, जोन-1, मुंबई से बात की और केस से सम्बन्धित सारे डॉक्यूमेंट उनको भेजे।
हरी बालाजी, डीसीपी ने अपनी टीम को आरोपी मोहम्मद अली तरमानी जिस होटल में रह रहा था, वहां भेजा। कोलाबा पुलिस ने मोहम्मद अली तरमानी की फोटो आरोपी कनिष्क राज कुमार से पहचान करवाने के लिए भेजी। आरोपी कनिष्क राज कुमार द्वारा पहचान करने उपरान्त कोलाबा पुलिस द्वारा मोहम्मद अली तरमानी को पकड़ कर थाना कोलाबा लाया गया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में फिर से लिपलॉक करते नजर आए युवक युवती, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, जानिए Aaj ka Mousam