बिहार पत्रिका डिजिटल, NIA Raid Again In Jammu : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) सोमवार को आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में छह जगहों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीमों के साथ सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस भी थी।उन्होंने कहा, ‘यह टेरर फंडिंग का मामला है।
NIA ने सोमवार को जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर द्वारा आतंकी फंडिंग के मामले में जम्मू-कश्मीर में तलाशी जारी रखी, जो गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संगठन है। इससे पहले 11 मई को केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में तलाशी ली थी।
NIA ने 4 मई को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की अलगाववादी और अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित मामले में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर तलाशी ली। जमात-ए-इस्लामी को 28 फरवरी, 2019 को यूए (पी) अधिनियम के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किए जाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग गतिविधियों को अंजाम देते हुए पाया गया है। NIA ने एक विशेष मामले में आरोप पत्र दायर किया था। नई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 12 मई, 2022 को चार आरोपियों के खिलाफ. इसने पहले 5 फरवरी, 2021 को इस मामले में एक मुकदमा दर्ज किया था।
NIA ने 4 मई को जमात-ए-इस्लामी (जम्मू-कश्मीर) के सदस्यों और समर्थकों के 16 ठिकानों पर तलाशी ली, जिनमें 11 कश्मीर घाटी के बारामूला जिले में और शेष पांच जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में स्थित हैं। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए और मामले में और सुराग के लिए जांच की जा रही है।