बिहार पत्रिका डिजिटल, Corona Case Today 15 May : भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी 15 मई 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 14,493 के आसपास बनी हुई है। 14 मई 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,515 थी, जबकि 13 मई को इनकी संख्या 16,498 दर्ज की गई थी।
केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 801 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,815 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि चार लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 1.02 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 1.20 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531,778 हो गई है।
इससे पहले 14 मई को 1,272 नए मामले सामने आए थे, जबकि 13 मई को 1,223 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में मामले सक्रिय हैं।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.3 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 11,25,209 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका ने पिछले सात दिन के दौरान 77,165 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।
वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 4.38 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 3,178 लोगों की मौत हुई है। जापान में पिछले सात दिन के दौरान 50,446 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 85 लोगों की जान कोरोना ने ली है।
भारत में केरल में 3959 मामले सक्रिय हैं जबकि ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 2742 है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में 1970, महाराष्ट्र में 864, उत्तरप्रदेश में 549, तमिलनाडु में 462, राजस्थान में 488, छत्तीसगढ़ में 439, हरियाणा में 362, कर्नाटक में 384 मामले सक्रिय हैं।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।