पटना में बदमाश बने पुलिस के लिए चुनौती, शूटर की गोली मारकर की हत्या

Murder In Patna

बिहार पत्रिका डिजिटल, Murder In Patna : पटना में एक फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है। बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र ओल्ड बाईपास इलाके की है। मृतक की पहचान भोला राय के रूप में हुई है। भोला राय को कुख्यात शूटर बताया जा रहा है। 5 साल पहले गर्दनीबाग थाना इलाके में दिना गोप की हत्या, बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र में रवि गोप की हत्या, समेत कई घटनाओं में भोला शामिल था।

वारदात के बाद आनन-फानन में वारदात की खबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोली से घायल भोला को अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन इलाज के दौरान भोला राय की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि भोला राय के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष मनोरंजन भारती पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। उनका कहना है कि हत्या के मोटिव को खंगाला जा रहा है। पुलिस की माने तो वो कई मामलों में अभी भी फरार चल रहा था।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028943
Users Today : 25
Users Yesterday : 31