बिहार के इन 21 जिलों में हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी

Rain In Bihar

Rain In Bihar : बिहार में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया हैं। इसी बीच राज्य में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। आज यानी गुरुवार को मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के 21 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में तेज हवा, बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है, जिसमें सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, सहरसा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज शामिल है। इसके अलावा बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। गुरुवार से 21 मई तक राज्य में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के ऊपर से एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। जिसके कारण प्रदेश में बारिश की संभावना है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31