बेगूसराय में सड़क हादसा, युवक की मौत

Road Accident in Begusarai

बिहार पत्रिका डिजिटल, (Road Accident in Begusarai) : बेगूसराय में सड़क हादसे में दूल्हे के चचेरे बहनोई मिथिलेश कुमार (27) की मौत हो गई। घटना छौराही थाना क्षेत्र के पीरनगर की है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम अपने साइकिल पर सवार होकर मृतक सामान खरीदने के लिए चौक पर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया, जिससे मिथिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना छौड़ाही थाने पुलिस को दी मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक मिथिलेश कुमार के चचेरे साले दीपक कुमार की शनिवार को शादी थी। मृतक मिथिलेश कुमार मजदूरी कर परिवार चलाता था।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने हिरोशिमा पीस स्मारक पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से दो दिन में चार बार आया ड्रोन, BSF ने मार गिराया, खेतों से हेरोइन समेत किया काबू

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान है पटना का महावीर मंदिर, करोड़ों में आया दान

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31