बिहार पत्रिका डिजिटल, Sitamarhi Breaking News : सीतामढ़ी में शनिवार दोपहर लीची तोड़ने के विवाद में दो बच्चे की बेहरमी से पिटाई की गई। फिर दोनों को मृत समझ झाड़ियों में फेंक दिया गया। शाम को वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर बच्चों पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन जब तक मौके पर पहुंचे एक बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही।
घटना के बाद आरोपी और उसका परिवार फरार है। रविवार को जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी एसपी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल ग्रामीण और परिजनों से मामले की पूछताछ चल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान दिग्घी गांव निवासी नागेंद्र गाई के पुत्र दीपक कुमार (12) के रूप में हुई है। जबकि घायल बच्चा गुड्डू (11) पड़ोस में रहता है।
मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि दीपक और गुड्डू शनिवार दोपहर घर से बाहर निकले थे। देर शाम तक घर नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। मृत बच्चे के पिता ने कहा कि खोजबीन के दौरान बच्चा सड़क किनारे मिला। देर रात जब गुड्डू को होश आया तो उसने बताया कि हम दोनों लीची तोड़ने के लिए गए थे। जहां पेड़ की रखवाली करने वाले साइकिल मिस्त्री मकबूल बैठा उसकी पत्नी और बेटा सभी ने मिलकर हमे खदेड़ दिया। उन्होंने हमे बंद कमरे में जमकर पीटा। बाद में हमे मृत समझकर गांव के सरेह में फेंक दिया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी पूरे परिवार के साथ घर बंद कर फरार हो गया है। एसपी ने बताया कि बच्चे के पेट में पानी भरा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत बच्चे के पीठ, गाल और पैर पर चोट के निशान है। देखकर लग रहा कि बच्चे की लाठी-डंडे से पिटाई की गई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने हिरोशिमा पीस स्मारक पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से दो दिन में चार बार आया ड्रोन, BSF ने मार गिराया, खेतों से हेरोइन समेत किया काबू
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ से ज्यादा धनवान है पटना का महावीर मंदिर, करोड़ों में आया दान