पैर में प्लास्टर के अंदर छुपाकर करता था नशे का कारोबार
बिहार पत्रिका डिजिटल, पटना। Smack smuggler arrested in Patna: एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्ण बिहार में शराबबंदी कानून लागू कर रखा है। इसके बावजूद भी प्रदेश के तमाम इलाकों में सूखे पदार्थ का नशा काफी बढ़ चुका है। अगर बात ग्रामीण इलाकों का करे तो इसमें शामिल युवाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। राजधानी पटना से सटे मनेर पुलिस को अवैध स्मैक कारोबार में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, साथ ही दो मोबाइल एक ऑटो को भी जब्त किया है।
61 पुड़िया स्मैक जब्त
मनेर पराव के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन ऑटो सवार युवक को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने ऑटो की जांच की तो कुछ भी नहीं मिला। हालांकि गिरफ्तार तीन में से एक युवक के पैर में प्लास्टर लगा हुआ था। जांच के दौरान प्लास्टर के अंदर से पुलिस ने कुल 61 पुड़िया स्मैक बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया साथ ही दो मोबाइल फोन और एक ऑटो को भी जब्तच किया है। इसके अलावा मनेर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट, मारपीट और घर से मोबाइल चोरी मामले में कुल दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पैर के प्लास्टर में 61 पुड़िया स्मैक
घटना के संबंध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मनेर पड़ाव के पास से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो को जब्त किया है। जिस पर सवार तीन युवक की तलाशी ली गई जहां एक युवक जो पैर में प्लास्टर लगाकर बैठा था, उसके प्लास्टर से कुल 61 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पूछताछ के बाद मामला दर्जकर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि घर में चोरी और एससी एसटी एक्ट के तहत मारपीट में फरार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
“वरीय अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मनेर पड़ाव के पास से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो को जब्त किया है। जिस पर सवार तीन युवक की तलाशी ली गई जहां एक युवक जो पैर में प्लास्टर लगाकर बैठा था, उसके प्लास्टर से कुल 61 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.”- राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, मनेर थाना