Accident in Lakhisarai: बारात से लौट रहे वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत.. पांच जख्मी

बिहार पत्रिका डिजिटल, Accident in Lakhisarai: बिहार के लखीसराय में सड़क दुर्घटना में दो लोगों मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए हैं। मामला सिंकदरा राजकीय पथ का है।जहां हुसैनापुर गांव से बारात लौट रही थी। उसी दौरान एक बड़ी वाहन से भीषण टक्कर हो गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के सिकंदरा राजकीय पथ पर आज सुबह हुई है। इस दुर्घटना में चालक समेत पांच युवक बुरी तरह घायल हैं। सभी का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

अज्ञात बड़ी वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अरमा ग्राम वासी नरेश राम के पुत्र मिथुन राम के बरात में अलीगंज संगमा गांव गए थे। जहां से सभी इनोवा कार से वापस लौट रहे थे। तभी पचेना मोड़ के पास अज्ञात बड़ी वाहन से इनोवा कार की टक्कर हो गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस पर सवार नालंदा जिला बिहारशरीफ हुसैनपुर निवासी गोविन्द विन्द के बेटे पिन्टू विन्द और कमेश्वर साव के बेटे संजीव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पांच युवक जख्मी

घटना में चालक अरमा ग्रामवासी शंकर मंडल के पुत्र सौरभ कुमार इसी के गांव के बिहारी मंडल के पुत्र रणवीर कुमार, विजय मंडल का पुत्र शुभम कुमार, अंबिका मंडल का पुत्र बमबम कुमार और सुदामा रजक का पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। इस संबध में मृतक के भाई अरूण कुमार ने बताया कि रात बरात वापस अपने घर जमुई आ रही थी। इसी दौरान यह हादसा सिकदरा मार्ग पर घटित हुआ। जिसमें दो लोगों की मौत और पांच लोग जख्मी है जिसका इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028946
Users Today : 28
Users Yesterday : 31