Crime in Bihar: सोयी हुई महिला की गोली मार कर की हत्या

बिहार पत्रिका डिजिटल, सहरसा: Crime in Bihar: बिहार के सहरसा जिले के बसनही थाना के बलैठा गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने सुप्तावस्था में स्व. दिनेश यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया।जहाँ स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।लेकिन गुरुवार को पीएमसीएच पहुंचने से पूर्व ही महिला की मौत हो गई।

स्व दिनेश यादव का 20 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है।अन्य दिनों की भांति पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी। इसी दौरान आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दिया। घटना के वक्त उसकी पुत्रवधू अंदर कमरे में सोई हुई थी लेकिन उसे घटना की कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में जख्मी महिला किसी तरह रेंगते हुए अपने पुत्रवधू को घटना की जानकारी दी। परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस पहुंच घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। उक्त घटना से गांव में दहशत फैल गया है।

 

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31