Niti Aayog Meeting: ममता और केजरीवाल के बाद सीएम नीतीश भी नीति आयोग की बैठक से रहेंगे दूर

Niti Aayog Meeting: पटना: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर घमासन जारी है। इसमें दिख रही विपक्षी एकजुटता की छाप नीति आयोग की बैठक में भी दिखेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया है।

उद्घाटन से पहले दूरी

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। उद्घाटन समारोह से पहले चार राज्यों के मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की बैठक से दूरी बना ली। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आयोग की संचालन परिषद् में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को शामिल होना है। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि नीतीश कुमार इस बैठक से क्यों दूर रहेंगे।

नीति आयोग की बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा

शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका पर होगी। आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश के तौर पर अपने आर्थिक विकास पथ पर ऐसे चरण में है, जहां से अगले 25 साल में तेज गति से वृद्धि हासिल कर सकता है।

बयान के अनुसार, बैठक में आठ मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ये मुद्दे हैं… विकसित भारत @2024, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास और क्षेत्र के वकास और सामाजिक बनियादी ढांचा के लिए गति शक्ति।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31