Veer Savarkar Jayanti : जयंती पर याद किए गए भारत माता के सपूत वीर सावरकर

बिहार पत्रिका डिजिटल, बेगूसराय: Veer Savarkar Jayanti : महान क्रांतिकारी, भारत माता के वीर सपूत, स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत विनायक दामोदर सावरकर को रविवार को उनकी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किया जा रहा है।

सुबह से राष्ट्रवादी विचारधारा जुड़े लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें नमन कर रहे हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह एवं राष्ट्रवादी विचारक राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने भी वीर सावरकर को नमन किया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि वीर सावरकर तेज, त्याग, तप, तत्व, तर्क और तारुण्य थे। सावरकर मतलब तेज, सावरकर मतलब त्याग, सावरकर मतलब तप, सावरकर मतलब तत्व, सावरकर मतलब तर्क और सावरकर मतलब तारुण्य है। मां भारती के अमर सपूत विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

राज्यसभा सदस्य (सांसद) प्रो. राकेश सिन्हा ने जेल का उस कक्ष के साथ ट्वीट किया है, जिसमें सावरकर सजा के दौरान रहे थे। उन्होंने कहा है कि यह काले पानी की वह कोठरी है, जहां वीर सावरकर ने मां भारती की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए दस सालों से अधिक भीषण यातनाएं सही। अपनी वाणी और लेखनी से उन्होंने राष्ट्रवाद को जीवंत बना दिया। हिंदुत्व के इस महान सिद्धांतकार की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31