Bus Accident in Jammu: जम्मू में हुए बस हादसे पर नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 2-2 लाख

बिहार पत्रिका डिजिटल, पटना: Bus Accident in Jammu: जम्मू में मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं कई घायल हुए हैं। 

घटना झज्जर कोटली इलाके की है। यात्रियों से भरी बस अमृतसर से कटरा के लिए जा रही थी कि अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हर संभव सहायता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बस हादसा जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर झज्जर कोटली क्षेत्र में हुआ है। बस में सवार यात्रियों में वैष्णो देवी के यात्री भी मौजूद थे। हादसा मंगलवार (30 मई) की सुबह के वक्त हुआ जिसके बाद आसपास के लोग और पुलिसकर्मियों ने मिलकर राहत का कार्य शुरू किया। बताया गया कि बस में करीब 70 से 75 लोग थे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो कुछ ने बाद में दम तोड़ा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31