Crime in Bihar: भागलपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार पत्रिका डिजिटल, भागलपुर: Crime in Bihar: भागलपुर में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अलीगंज के रहने वाले राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। अपराधियों ने युवक को एक गोली पीछे से कनपटी पर मारी और तीन गोली पीठ पर मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

वहीं जमीन कारोबारी राकेश सिंह के भाई मोनू सिंह ने बताया कि मेरे भाई राकेश सिंह पिछले 6 वर्षों से जमीन का कारोबार किया करते थे, जिसमें कुछ लोगों के पास मेरे भाई का लाखों रुपए बकाया था। वह कई बार पैसे को लेकर मांगने भी गए थे लेकिन इन्हें नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में हो सकता है कि दुश्मनी निकालने के लिए मेरे भाई को गोली से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।

वहीं, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह पता चल रहा है कि मृतक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। अपराधी काफी तेजी से भागने में सफल हो गए। मौके से एक मोटरसाइकिल मिली है। हमलोग नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31