बिहार पत्रिका डिजिटल, भागलपुर: Crime in Bihar: जिले के नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा ने घटना को लेकर परिजनों से आपबीती सुनाई। जिसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की।
वहीं पीड़ित छात्रा ने हेल्पलाइन नंबर 112 नंबर डायल कर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर बिहपुर थाना पहुंच गई। जहां पर जांच पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि बुधवार को आरोपित शिक्षक ने कक्षा 8 की एक छात्रा के साथ छेड़खानी किया। जिसके बाद छात्रा ने इस मामले की जानकारी कहें या फिर आपबीती अपने परिजनों को बताई।
इसके बाद तुरंत अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा शुरू कर दिया गया। आपको बता दें कि इस मामले में स्कूल की अन्य छात्राओं का कहना है कि इस शिक्षक को यहां से हटाया जाए। मामले को लेकर बिहपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।