West Bengal Heatwave: 42 डिग्री के करीब पहुंचा बंगाल का पारा, अगले 5 दिनों तक चलेगी लू

बिहार पत्रिका डिजिटल, कोलकाता: West Bengal Heatwave: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में तापमान 42 डिग्री (temperature 42 degree) के करीब पहुंच गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि गर्मी से झुलसती स्थिति में फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं।

बल्कि अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के विभिन्न जिलों में अगले 5 दिनों तक और पारा चढ़ सकता है। साथ ही उन्होंने अगले पांच दिनों तक राज्य में लू की चेतावनी जारी की है। राज्य में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस (पुरुलिया) को छू गया। इसके बाद दोपहर में मौसम विभाग द्वारा विशेष बुलेटिन प्रकाशित किया गया। इसमें लोगों को गर्मी बचने की सलाह दी गई है।

राज्य में 7 जून से 10 जून तक लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन 5 दिनों तक पूरे राज्य में शुष्क गर्म हवा चलेगी। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, मालदह और दो दिनाजपुर के कुछ स्थानों पर लू जारी रह सकती है।

मंगलवार को पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, दुई बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, मालदह और दुई दिनाजपुर के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है। हावड़ा और हुगली के साथ इन सभी जिलों में 7 जून यानी बुधवार से 10 जून यानी शनिवार तक लू की चेतावनी (heat wave warning) जारी की गई है।

हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि लू की चेतावनी न होने के बावजूद बाकी जिलों में असहज रूप से उमस भरा मौसम और गर्मी बनी रहेगी। इन सभी जिलों में कोलकाता में लू की कोई चेतावनी नहीं है।

कोलकाता में भी तापमान बढ़ने की चेतावनी

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार और गुरुवार को भी कोलकाता में छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन बारिश हुई तो भी कोलकाता में राहत नहीं मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बारिश हुई तो भी शहर के तापमान में कमी नहीं आएगी।

कोलकाता में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। सोमवार से शनिवार तक के इस बुलेटिन में अलीपुर मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) ने राज्य के लोगों को वीकेंड तक अलर्ट रहने की सलाह दी है। विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य के लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक जरूरत नहीं रहने पर घर से निकलने की मनाही की गयी है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31