Bihar News, सुल्तानगंज (भागलपुर)। जिले के सुल्तानगंज गंगा घाट पर गंगा नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गंगा घाट पर गंगा नहाने पहुंचे एक ही परिवार के 9 लोग नदी की तेज धार में समां गए। इस दौरान घाट किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भारी मशक्कत के बाद डूब रहे 7 लोगों को बचाने में कामयाब रहे।
मामला सुल्तानगंज गंगा घाट का बताया जा रहा है जहां गंगा नहाने पहुंचे एक ही परिवार के 9 लोग नदी की तेज धार में समां गए। स्थानीय लोगों ने भारी मशक्कत के बाद डूब रहे 7 लोगों को बचाने में कामयाब रहे। लेकिन डूब रहे 2 लोगों को नहीं बचा पाए। बताया जा रहा है कि ये परिवार गिरिडीह से आया था। जानकारी मिल रही है कि डूबने वालों में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सांसद प्रतिनिधि की बेटी भी शामिल है। घटना के बाद गंगा घाट पर कोहराम मच गया है।
वहीँ सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना, इलाके के CO और SDRF की टीम भी लापता लोगों की खोज में जुट गई है। डूबने वाले मे एक लड़का पियूष कुमार, एक लड़की श्रीयांशी कुमारी बताई जा रही है।