Bihar News: बिहार के शेखपुरा से अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Bihar News, पटना। क्रेडिट कार्ड मे जारी सेवाओं में बदलाव के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गिरफ्तार आरोपितों में सुनील कुमार ( 27) गोपायीचक थाना सकसोहरा जिला पटना बिहार, संतोष पासवान ( 30 ) सरईया थाना जयरामपुर शेखपुरा बिहार, राजकुमार पासवान ( 27) सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार तथा उत्तम पासवान ( 22 ) सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा शामिल है।

आरोपित बिहार के शेखपुरा में बैठकर गिरोह चलाते थे। साइबर सेल की मदद से मिले लोकेशन के आधार पर सभी की गिरफ्तारी की गई। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आठ नग मोबाइल, सात एटीएम, तीन सीम, पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि नमनाकला निवासी जैनीफर लकड़ा ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 फरवरी 23 को एक व्यक्ति द्वारा फ़ोन कर स्वयं को सम्बंधित बैंक की क्रेडिट कार्ड शाखा की अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड में जारी सेवाओं मे बदलाव कराने की बात बोलकर झांसे में लिया गया था। जरूरी जानकारी प्राप्त कर ओटीपी नंबर भेजकर शिकायतकर्ता से एक लाख 44 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी। पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने साइबर ठगी की घटनाओं में आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश के परिपालन में साइबर सेल की मदद से तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई। जिन नंबरों से फोन आया था और उनकी पड़ताल में शेखपुरा बिहार में उपयोग किए जाने की जानकारी सामने आई।

इसी आधार पर संयुक्त टीम आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु शेखपुरा बिहार भेजी गई थी। टीम ने शेखपूरा में मेहनत की। एक-एक कर ठगी में शामिल चार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपितों द्धारा कई और लोगों से इसी तरीके से साइबर ठगी की स्वीकारोक्ति की गई। आरोपितों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि महिला को झांसे मे लेकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर एक लाख 44 हजार की ठगी कारित किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक अंशुल शर्मा अनिल परिहार, दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, अमृत सिंह, अरविंद उपाध्याय, रमेश राजवाड़े सुयश पैकरा शामिल रहे।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31